गोरखपुर, अगस्त 30 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा क्षेत्र की एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। आरोप है जब किशोरी अपने घर से दवा कराने निकली तो गांव की एक महिला अपने भाई से साथ कहीं भेज दी। किशोरी की मां की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने नामजद भाई-बहन के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर तलाश कर रही है। क्षेत्र के एक गांव की महिला का आरोप है कि गुरुवार की सुबह 10 बजे उसकी नाबालिक बेटी दवा कराने के बहाने घर से निकली थी। उसको गांव की रहने वाली बिंदु नाम की महिला ने महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवा क्षेत्र के कतरारी निवासी भाई संतोष कुमार के साथ कहीं भेज दी। संतोष वर्तमान में गुलरिहा क्षेत्र के सरैया बाजार में किराए के मकान में रहता है। पीड़िता ने आशंका जाहिर की है कि उसकी बेटी के साथ अनहोनी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...