उन्नाव, नवम्बर 17 -- उन्नाव, संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सेवा के बजाय लाभ के सौदेबाज डॉक्टरों का चेहरा फिर बेनकाब हुआ है। औरास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात चिकित्सक डॉ. शोएब पर दवा कंपनी से सीधे खाते में बीस हजार रुपए लेने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। सीएमओ ने सोमवार को डॉक्टर को औरास सीएचसी से हटाकर ऊंचगांव सीएचसी स्थानांतरित कर दिया गया है। औरास क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अंकुश सिंह ने सीएचसी में तैनात डॉ. शोएब पर मरीजों को अस्पताल से बाहर की दवाएं लिखने का आरोप लगाया था। अंकुश के मुताबिक डॉ. शोएब कुछ फार्मा कंपनियों से आर्थिक लाभ लेकर उन्हीं की दवाओं का 'प्रे्क्रिरप्शन' देते हैं। शिकायत को गंभीर मानते हुए सीएमओ डॉ. सत्य प्रकाश ने एसीएमओ डॉ. आर.के. गौतम को मामले की जांच क...