नवादा, नवम्बर 24 -- रजौली, निज संवाददाता नगर क्षेत्र के अस्पताल रोड में रविवार की दोपहर उत्तर प्रदेश से आए एक दवा कंपनी के प्रचार वाहन के कर्मियों और स्थानीय दवा विक्रेताओं के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। दवा विक्रेता संघ रजौली के प्रखंड अध्यक्ष व्यास प्रसाद और सचिव संतोष कुमार ने बताया कि प्रचार वाहन के कर्मियों द्वारा सैंपल की दवाईयों को पैसे लेकर ग्रामीणों के बीच बेचा जा रहा है। दुकान में बिकने वाली उस कंपनी की दवा की कीमत ज्यादा होती है, जबकि प्रचार वाहन द्वारा कम कीमतों में दवा बेची जा रही है। इसी को लेकर दवा विक्रेताओं द्वारा प्रचार वाहन का विरोध करने के दौरान नोक-झोंक भी हो गई। दवा संघ के लोगों ने कहा कि प्रचार वाहन का काम सिर्फ प्रचार करना है, ना कि दवाई की बिक्री करना है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश से प्रचार वाहन के साथ आए सुपरवाइजर शिवां...