सोनभद्र, जुलाई 7 -- सोनभद्र। राबर्टसगंज पुलिस ने दवा कंपनी के एमआर को बंधक बनाने के मामले में चार लोगों पर केस दर्ज कियाा है। पीड़ितों ने धमकी देने का भी आरोप लगाया है। महाराष्ट्र के जनकल्याण नगर निवासी डाली जैसन डिसूजा ने पुलिस को बताया कि फ्रैन्को इंडियन फार्माक्टिकल्स में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हू। कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार भट्ट जो जो रमदत्तपुर वाराणसी के रहने वाले हैं। जो कम्पनी के एम.आर. स्वपनील सरवाड़े के साथ एक जुलाई की सुबह 10 बजे राबट्गंज में कार्यभार ग्रहण करने गये हुए थे। तभी यूपीएमएसआरए के अध्यक्ष नवीन सिंह, सचिव सर्फराज और पूर्व अध्यक्ष विवेक सिंह व नीरज श्रीवास्तव आरपीजी लाइफ साइसेंस आ गये। जो रोडवेज बस स्टैन्ड में गाली गलौच करने लगे। कहने लगे कि तुम्हारी कम्पनी को सोनभद्र में काम नहीं करने दिया जायेगा। जब अम...