बुलंदशहर, अक्टूबर 3 -- नगर क्षेत्र के एक दवा विक्रेता को किसी कंपनी का स्टॉकिस्ट बनाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए गए। बाद में स्टॉकिस्ट बनाने के लिए दो लाख रुपये की अतिरिक्त डिमांड की गई। पीड़ित के रुपये वापस मांगने पर इंकार कर दिया गया। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में गांधी आश्रम रेलवे रोड निवासी शुभम शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि वह दवाईयों का होलसेल व्यापारी है। उसकी मुलाकात फोन के जरिए गुड़गांव स्थित एक कंपनी के कर्मचारी हर्षित मल्होत्रा निवासी मीरापुर(इलाहाबाद) हुई थी। आरोप है कि आरोपी हर्षित द्वारा उसे दवा कंपनी का स्टॉकिस्ट बनाने का झांसा दिया गया और उससे अलग-अलग तारीखों में 1.68 लाख रुपये जमा करा लिए। इसके बाद भी उसे दवा कंपनी का स्टॉकिस्ट नहीं बनाया गया। उसके पूछने पर आरोपी ने दो लाख रुपये की...