नोएडा, मई 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-31 स्थित आईएमए हाउस में शुक्रवार को जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ निजी अस्पतालों की बैठक हुई। बैठक में निजी अस्पतालों को 20 फीसदी अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। इसके अलावा उन्हें दवा और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने अस्पतालों से कहा कि ऑक्सीजन प्लांट तैयार रखें। ऑक्सीजन सिलेंडर को भरवा कर रखें। एंबुलेंस में पेट्रोल-सीएनजी भरवा कर रखें। सभी तरह की दवाओं की उपलब्धता रहे। ब्लड बैंक प्रतिनिधियों को रक्तदान शिविरों से रक्त और उसके अव्यव की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है। बैठक में 65 निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। अस्पताल पंजीकरण के नोडल अधिकारी डॉ. चंदन सोनी ने कहा कि सभी अस्पतालों में आयुष्मान भ...