पलामू, नवम्बर 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग को खराब गुणवत्ता की कैल्शियम डी3 टैबलेट की आपूर्ति करने वाले संस्थान ने अब मानक के अनुरूप दवा से पुराने बैच की दवा को बदलने लिए दिसंबर के पहले सप्ताह तक का समय मांगा है। आपूर्ति कर्ता ने सिविल सर्जन को बताया है कि पूर्व में आपूर्ति की गई दवा बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इसके कारण नई कंपनी की संबंधित दवा आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है। कंपनी ने सिविल सर्जन से संबंधित निर्देश अधिकारिक माध्यम से भेजने का अनुरोध किया है। पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि संबंधित आपूर्तिकर्ता फर्म से उनकी टेलीफोनिक बातचीत हुई है। उन्होंने पुरानी दवा को बदलने के लिए फर्म को एक सप्ताह का समय दिया है। बाकी प्रकरण की उन्हे कोई जानकारी नहीं है। पलामू...