रामगढ़, मई 4 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए निवासी दवाखाना संचालक स्वपन कुमार सरकार के कार में रखे बैग चोरी हो गई। बैग में 35 हजार रुपए, आधार कार्ड, एटीएम आदि अन्य जरुरी कागजात थे। यह घटना रविवार को दिन में लगभग ढाई बजे गिद्दी ए चौक की है। स्वपन कुमार सरकार ने बताया वे रिवर साइड भुरकुंडा स्थित उनके लाइफ लाइन दवाखाना से दोपहर बाद लगभग ढाई बजे अपने घर आने के क्रम में गिद्दी ए चौक में डॉक्टर कुमार से मिलने के लिए रूके थे। डॉक्टर कुमार से बात करने के बाद वे गिद्दी स्थित अपने घर चले गए। घर से साढ़े 4 बजे जब दवाखाना वापस जाने के लिए निकलने लगे तो कार में बैग नहीं देखे। तब उन्हें उनके कार में रखे बैग और बैग उसमें रखे 35 हजार रुपए और जरुरी कागजात चोरी होने की जानकारी हुई। स्वपन कुमार सरकार ने बताया वे इसकी सूचना गिद्दी पुलिस को देंगे।

हिंदी ...