कौशाम्बी, दिसम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के रक्सराई गांव में मेडिकल स्टोर के बगल में अवैध तरीके से देसी शराब बेची जा रही थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव ने बताया कि गांव निवासी राजेश कुमार कुशवाहा की दुकान दवाखाना के बगल में है। काफी दिनों से वह अपनी परचून की दुकान पर देसी शराब की ओवररेट में बिक्री करता था। शराब वह ठेकों से खरीदकर लाता था। आरोपी के पास से 20 पाउच शराब बरामद किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद जमानतीय अपराध होने के कारण थाना स्तर से ही उसको मुचलके पर छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...