उरई, नवम्बर 11 -- आटा, संवाददाता। नेशनल हाइवे स्थित आटा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मंगलवार की तड़के एक दवाओं से भरे कंटेनर में अचानक धुआं उठने लगा। जब ट्रक चालक ने कंटेनर खोला तो धुआं घना होकर निकलने लगा। चालक ने इसकी सूचना तत्काल आटा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा सँभालते हुए गत्तों में धधक रही आग पर काबू पाया। कंटेनर में लदी दवाओं की कीमत तीन करोड़ बताई जा रही है जिसमें लाखों की दवा जलना बताया गया है। जबकि बाकी दवाओं के गत्ते जलने से बच गए। मंगलवार तड़के पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी से एक कंटेनर दवाओं के गत्ते लेकर महाराष्ट्र के भीमण्डी में आधा माल उतारकर पुणे जा रहा था। जैसे ही कंटेनर नेशनल हाइवे स्थित आटा टोल प्लाजा पर पहुंचा तभी पीछे से धुआं उठता नजर आया। चालक अमित कुमा...