नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- पिछले हफ्ते, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर, 2025 से अमेरिका में आयात होने वाली सभी ब्रांडेड या पेटेंट दवाओं पर 100% टैरिफ (आयात शुल्क) लगाया जाएगा। हालांकि, एक शर्त भी थी कि अगर कोई दवा कंपनी अमेरिका में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बना रही है, तो उस पर यह टैरिफ नहीं लगेगा। इस नीति का एक ही मकसद था, दवा कंपनियों को दबाव डालकर अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए मजबूर करना।अचानक मोड़: टैरिफ को किया स्थगित 1 अक्टूबर आया और बीत भी गया, लेकिन वह 100% टैरिफ लागू नहीं हुआ। ट्रंप प्रशासन ने इस योजना पर रोक लगा दी। एक व्हाइट हाउस अधिकारी ने बताया कि टैरिफ लागू करने की प्रक्रिया अभी शुरू होगी, लेकिन इसके लिए कोई नई तारीख नहीं बताई गई है। मतलब यह हुआ कि टैरिफ का खतरा अब भी मं...