नई दिल्ली, मई 29 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर बढ़ती चिंताएं अब सार्वजनिक रुख में भी दिखने लगी हैं। हाल ही में हुए एक सर्वे में लगभग आधे अमेरिकियों ने माना है कि ट्रंप अपनी सेहत को लेकर पूरी तरह पारदर्शी नहीं हैं, जबकि वह नियमित रूप से कई दवाओं का सेवन कर रहे हैं। 78 साल की उम्र में भी खुद को फिट बताने वाले ट्रंप की सेहत को लेकर जनता में भरोसा और शक, दोनों ही साफ नजर आ रहे हैं। YouGov/इकोनॉमिस्ट द्वारा 23 से 26 मई के बीच कराए गए इस सर्वे में 45% लोगों ने कहा कि ट्रंप अपनी स्वास्थ्य जानकारी को लेकर "बिल्कुल नहीं" या "बहुत कम" पारदर्शी रहे हैं, जबकि 42% ने उन्हें अधिक स्पष्ट माना।सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति यह स्थिति ऐसे समय सामने आई है जब ट्रंप अपनी उम्र और स्वास्थ्य को लेकर लगातार सवालों का सामना कर रहे हैं। 78 साल औ...