बेगुसराय, जून 14 -- बेगूसराय,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बिहार स्टेट सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (बीएसएसआर यूनियन) की दो दिवसीय जनरल काउंसिल मीटिंग की शुरुआत शनिवार को शहर के दिनकर कला भवन में हुई। इसमें बिहार और झारखंड से करीब 300 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत यूनियन के अध्यक्ष के.डी. प्रताप द्वारा ध्वजारोहण और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि के साथ हुई। रिसेप्शन कमेटी के चेयरमैन और आईएमए के बिहार राज्य के संयुक्त सचिव डॉ. रामरेखा ने स्वागत भाषण दिया। ओपन सेशन की अध्यक्षता कॉ. प्रताप ने की। उन्होंने आयोजन में सहयोग के लिए स्थानीय चिकित्सकों, दवा व्यवसायियों और अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। खुले सत्र को फील्ड वर्कर्स आंदोलन के संस्थापक कॉ. ज्ञान शंकर मजूमदार ने मौजूदा परिस्थितियों में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स की भूमिका और चुनौति...