एटा, दिसम्बर 5 -- शुक्रवार को बीपीएस शिक्षण संस्थान फार्मेसी में फ्रेशर पार्टी आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत एटा मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा. बलवीर सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। संस्थान चेयरमैन डा. अशोक कुमार ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को कामना की। फ्रेशर पार्टी में मिस्टर परफॉर्मर बी फार्मा प्रथम वर्ष के निखिल तथा मिस परफॉर्मर महिमा राजपूत डिप्लोमा प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। मिस्टर फ्रेशर के रूप में डिप्लोमा प्रथम वर्ष के अंश मिश्रा तथा मिस फ्रेशर दिव्या राजपूत बी फार्मा प्रथम वर्ष की रही। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अंकुर यादव ने छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अंत में संस्थान के प्रचार्य प्रो. सत्येंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। एमडी डा. अमन, बीपीएस पब्लिक स्कूल के प्रचार्य जिम थॉमस, लिली थॉम...