वाराणसी, सितम्बर 17 -- वाराणसी। राष्ट्रीय औषधि सतर्कता सप्ताह के तहत आईएमएस बीएचयू के फार्माकोलॉजी विभाग की ओर से बुधवार को जनजागरूकता अभियान चलाया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. किरन आर. गिरि के नेतृत्व में लोगों को दवाओं के साइड इफेक्ट के बारे में बताया गया। फार्माकोविजिलेंस एसोसिएट अवधेश कुमार यादव ने कहा कि दवाओं के रिएक्शन या साइड इफेक्ट की शिकायत व्यक्ति मोबाइल एप्लीकेशन, एडीआर रिपोर्टिंग फॉर्म, टोल फ्री नंबर 18001803024 पर कर सकते हैं। मनोवैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार तिवारी, पवन कुमार, अजय सिंह, संतोष प्रजापति, दिनेश कुमार, शैलेश तिवारी, अनिल यादव आदि ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...