उन्नाव, जनवरी 16 -- उन्नाव। जनपद में बीते छह माह के दौरान दवाओं की कीमतों में करीब तीन बार बढ़ोतरी हो चुकी है। ब्लड प्रेशर, त्वचा रोग, यूरिन इंफेक्शन, गैस और पेट संबंधी बीमारियों के इलाज में उपयोग होने वाली दवाएं लगभग 30 प्रतिशत तक महंगी हो गई हैं। इससे शारीरिक कष्ट झेल रहे मरीजों पर अब आर्थिक बोझ भी बढ़ता जा रहा है। अनियमित दिनचर्या और असंतुलित खानपान के कारण लोग तेजी से बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसका असर यह है कि डॉक्टरों के क्लीनिकों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उपचार के दौरान डॉक्टरों द्वारा लिखी जाने वाली दवाएं महंगी होने से मरीजों की परेशानी और बढ़ गई है। मरीजों की दवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए दवाओं का मूल्य शासन स्तर से निर्धारित किया जाता है। हाल ही में राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने...