बिहारशरीफ, जून 4 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : दवाओं की आपूर्ति नहीं, तो आयुष डॉक्टर भी लिख रहे अंग्रेजी दवाएं आयुष चिकित्सक सरकारी अस्पतालों में अंग्रेजी दवाओं से रोगियों का कर रहे इलाज अस्पतालों में नहीं की जा रही यूनानी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाओं की आपूर्ति जिले के विभिन्न अस्पतालों में तैनात हैं 38 आयुष चिकित्सक महज 15 दिनों के प्रशिक्षण के बाद अस्पतालों में किया गया तैनात आईएमए के जिला सचिव ने कहा सिर्फ एमबीबीएस चिकित्सक ही लिख सकते हैं एलोपैथ दवाएं फोटो : आयुष चिकित्सक : सदर अस्पताल में मरीज को इलाज के बाद दवा लिखते आयुष चिकित्सक। बिहारशरीफ, एक संवाददाता । जिले के अस्पतालों में मरीजों को एलोपैथिक चिकित्सा के साथ-साथ आयुष पद्धति, होम्योपैथ, यूनानी और आयुर्वेद के जरिए इलाज और दवाएं उपलब्ध कराने लिए मार्च 2024 में आयुष चिकित्सकों की बह...