पलामू, अक्टूबर 11 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस ने शनिवार को जिले के अधिकारियों की टीम लेकर पलामू के नीलांबर-पीतांबरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और गहनता से अस्पताल का निरीक्षण किया। अन्य पदाधिकारियों ने प्रखंड के अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उपायुक्त के निर्देशन में निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में दवाइयों को प्रोटोकाल के अनुसार संधारित नहीं करने को लेकर उपायुक्त ने स्टोर प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई। दवाइयों की एंट्री रजिस्टर पर पेन के माध्यम से की जा रही थी जबकि सभी को ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर में दर्ज करना है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने चिकित्सकों एवं कर्मियों का बायोमैट्रिक अटेंडेंस, प्रसव कक्ष, मदर केयर, कंगारू मदर केयर, जन्म-मृत्यु निबंधन, टीकाकरण केंद्र, मेडिसिन स्टोर, ...