बिजनौर, सितम्बर 24 -- स्कूल ऑफ फार्मेसी, विवेक विश्वविद्यालय में फार्मेसी विभाग में 'नेशनल फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का समापन समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डा. अनिल पटेल उपस्थित रहे। शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके गुप्ता, डा. अनिल पटेल, डीन डा. सौरभ शर्मा एवं प्रो. रिजवान ने दीप प्रज्जलवित करके किया। संस्था के डीन ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। डा. सौरभ शर्मा ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और पेसेंट सेफ्टी के लिए फार्माकोविजिलेंस की उपयोगता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डा. अनिल पटेल ने बताया कि इस वर्ष के फार्माकोविजिलेंस कार्यक्रम का मूल विषय श्योर सेफ्टी, जस्ट ए क्लिक अवेः रिपोर्ट टू पीवीपीआई है। डॉ. अनिल पटेल ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की एडवर्स ड्रग्स रिऐक्शन और फार्माकोविजिलेंस...