सहारनपुर, दिसम्बर 15 -- कोतवाली मंडी क्षेत्र में दवाई लेने के लिए पत्नी के साथ जा रहे एक व्यक्ति के ऊपर दो सगे भाइयों ने चाकू-छूरी से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। खाताखेड़ी पीर वाली गली निवासी फरहाना पत्नी नवाब ने बताया कि रविवार की रात वह अपने पति के साथ दवाई लेने के लिए जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में नाजिम व जावेद पुत्रगण अल्लाहदिया ने पीड़िता के पति को रोककर जान से मारने की नियत से गाली-गलौच करते हुए छुरी-चाकू से हमला कर दिया। जिसमें उसका पति नवाब पुत्र अख्तर घायल हो गया जिसको पुलिस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता का आरोप है कि दोनों आरोपी अपराधी किस्म के व्यक्ति है। प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर नाजिम ...