रुद्रपुर, जनवरी 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दवाई लेने जा रहे एक युवक को अगवा करने के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत है। बुधवार रात उसके बेटे की तबीयत खराब होने पर वह दवाई लेने रुद्रपुर बाजार जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ई-रिक्शा सवार दो-तीन लोगों ने उससे पूछताछ की और आरोप है कि जब उसने दवाई लेने की बात कही तो उसे जबरन ई-रिक्शा में बैठाने का प्रयास किया। युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता ...