गाज़ियाबाद, नवम्बर 22 -- मुरादनगर। नगर की एक कॉलोनी में दवाई लेने जा रही युवती के साथ कार सवार दो युवकों ने अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को मारपीट कर घायल कर दिया। युवती ने बताया कि वह रात ग्यारह बजे मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए जा रही थी। कार सवार दो युवकों ने रास्ता रोक लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। जबरदस्ती कार में डालने का भी प्रयास किया। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर राहुल चौधरी निवासी अज्ञात और कपिल चौधरी उर्फ वीर निवासी रोजन सिटी फेज चार मुरादनगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...