नई दिल्ली, मई 2 -- हम सभी कभी ना कभी दवाइयों का सहारा लेते ही हैं। कभी सिरदर्द हो या शरीर में हराकत सी महसूस हो रही हो; तुरंत कोई ना कोई पिल निकालकर खा लेते हैं। वैसे भी आजकल तो लाइफस्टाइल संबंधी बीमारियां ही इतनी कॉमन हो गई हैं कि लोगों की डाइट में खाने से ज्यादा तो दवाई की हरी-पीली गोलियां शामिल हो गई हैं। खैर, बीमारी का सही इलाज हो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जैसे-सही दवाई लेना, सही समय पर दवाई लेना और दवाई लेने के बाद कुछ गलतियां करने से परहेज करना। जी हां, अमूमन हम दवाई लेने के बाद कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो ना सिर्फ दवाई के असर को कम करती हैं बल्कि कई बार सेहत के लिए काफी नुकसानदायक भी साबित हो सकती हैं। तो चलिए आज जानते हैं ऐसी ही कुछ कॉमन मिस्टेक्स के बारे में।दवाई लेने के तुरंत बाद सो जाना या लेट जाना हम ...