बागपत, जून 24 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर महनवा गांव निवासी युवक पर धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप में घायल हो गया। लोगों ने हमलावरों को मौके पर ही दबोच लिया और उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। सूरजपुर महनवा गांव निवासी संदीप ने बताया कि गत 21 जून की रात करीब आठ बजे उसका भाई प्रदीप घर के बाहर खड़ा था। तभी वहां गांव के ही रहने वाले उदल, अक्षय और आला पहुंचे। आरोप लगाया कि इन सभी ने प्रदीप के साथ गाली-गलौच की ओर जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा होने पर आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बताया कि गत दिवस प्रदीप अपने साथी अमरदीप के साथ दवाई लेने के लिए बागपत जा रहा था। जैसे ही वे टटीरी कस्बे के एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो वहां पहले ...