एटा, नवम्बर 17 -- मेडिकल कॉलेज में दवाई लेने आए युवक की जेबकतरों ने जेब काट ली और हजारों रुपये पार कर दिए। अवागढ़ निवासी प्रभात कुमार उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को वह दवाई लेने आए थे। दवाई लेने के बाद वह लाइन में खड़े हुए थे। उसी समय जेबकतरा ने जेब से पर्स पार कर दिया। कुछ देर बाद पीड़ित ने पर्स चेक किया लेकिन पर्स नहीं मिला। पीड़ित ने बताया कि पर्स में सात हजार रुपये, जरुरी कागज रखे हुए थे। मामले की जानकारी पीड़ित ने नगर पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...