मुरादाबाद, जनवरी 9 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दवाई लेकर घर लौट रही युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को मां-बेटों और बेटियों समेत पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मझोला थाना के काशीरामनगर चौकी क्षेत्र निवासी युवी के पिता ने सिविल लाइंस थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे अपने भाई के साथ हिमगिरी चौराहे पर दवाई लेने गई थी। भाई युवती को दुकान के पास छोड़कर चला। इसके बाद बाद युवती दवाई लेकर पैदल घर वापस लौट रही थी। वह हरथला रेलवे फाटक के कच्चे रास्ते पर पहुंची तभी तो दो लड़के आए और उसका हाथ पकड़ लिया। दोनों चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था। युवती ने शोर मचाया और वहीं गिरकर बेहोश हो गई। युवती के पिता के अनुसार, एक राहगीर ने घर आकर सूचन...