बिजनौर, अगस्त 18 -- चांदपुर नगर में बिजनौर रेलवे फाटक के पास स्थित क्लीनिक में रविवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दवाई लेने को लेकर मरीज और चिकित्सक के कंपाउंडर के बीच कहासुनी हो गई। देखते-देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया। इस दौरान क्लीनिक पर बैठे मरीजों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। चांदपुर के बिजनौर रेलवे फाटक के पास सिटी क्लीनिक के नाम से क्लीनिक है। जिसके चिकित्सक डा. नफीस अहमद हैं। रविवार की दोपहर मोहल्ला काजीजादगान निवासी शाहिद पुत्र बन्ने का भाई दवाई लेने क्लीनिक पहुंचा था। जल्दी दवाई देने को लेकर उसका कंपाउंडर सरफराज से विवाद हो गया। बात बढ़ने पर दोनों म...