जमशेदपुर, नवम्बर 24 -- एमजीएम सहित राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में अब रजिस्ट्रेशन ही नहीं बल्कि मरीजों की भर्ती, दवाई, इलाज और अन्य सभी कार्य क्यूआर कोड स्कैन करने से ही होंगे। इन सभी गतिविधियों का विवरण कंप्यूटर और स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल में दर्ज होगा। यह सभी कार्य एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से होंगे। इस सुविधा की शुरुआत रांची के सदर अस्पताल से की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए एक सॉफ्टवेयर कंपनी से समझौता किया है। एमजीएम अस्पताल के ओपीडी में इस सॉफ्टवेयर को बदल दिया गया है। अन्य विभागों में भी इसी सॉफ्टवेयर को लागू किया जाएगा, जिससे पूरी प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटलाइज हो जाएगी। मरीज एप डाउनलोड करके अपना निबंधन करा सकता है और पर्ची लेकर डॉक्टर के पास जाता है। नई व्यवस्था में रजिस्ट्रेशन के बाद विभाग में भी नंबर क्यूआर कोड में लगेगा।...