नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ की घोषणा के बाद बुरी तरह गिरे फार्मा स्टॉक में आज जान लौटती नजर आ रही है। Wockhardt के शेयर 10% से अधिक बढ़ गए। बजाज हेल्थकेयर, सुप्रिया लाइफसाइंस, एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, ल्यूपिन, सिप्ला, आरती ड्रग्स, जायडस लाइफसाइंसेज, बायोकॉन और अन्य के शेयर 1-3% के बीच बढ़े हैं। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1% से अधिक बढ़ गया।क्यों आई तेजी अमेरिकी सरकार ने स्पष्ट किया है कि 100% टैरिफ सिर्फ ब्रांडेड दवाओं पर लगेगा, जेनरिक दवाओं पर नहीं। विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय कंपनियों पर इस टैरिफ का असर बहुत कम होगा क्योंकि उनका जोर जेनरिक दवाओं के निर्यात पर है, न कि ब्रांडेड दवाओं पर।जेनरिक दवाओं पर असर नहीं भारत से अमेरिका ...