बिहारशरीफ, मई 25 -- दवाइयों के साथ अच्छी दिनचर्या भी जरूरी: डॉ अनीता समय पर भोजन, व्यायाम और टहलने को बताया स्वस्थ जीवन का आधार बिहारशरीफ में लायंस क्लब ने लगाया महिला स्वास्थ्य जांच शिविर फोटो: लायंस: बिहारशरीफ के मथुरिया मोहल्ला में रविवार को लोगों का स्वास्थ्य जांच करते डॉक्टर। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के मथुरिया मोहल्ला में रविवार को लायंस क्लब ऑफ बिहारशरीफ द्वारा विशेष महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इसमें सैकड़ों महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की गई। इसमें रक्तचाप, शुगर और डायबिटीज सहित पूरा हेल्थ चेकअप शामिल था। जाँच के बाद महिलाओं को मल्टीविटामिन्स और आयरन टैबलेट्स जैसी दवाइयाँ भी दी गईं। आँखों से संबंधित समस्याओं वाले लोगों को उचित परामर्श दी गयी। कुल छह डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य जाँच का काम किया। शिविर में डॉ. ...