बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र के एक दवा विक्रेता ने अपने गोदाम से दवाईयों के पैकेट चुराकर ले जाते हुए एक युवक को दबोच लिया। आरोपी से दवाईयां बरामद करते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया गया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया है। नगर कोतवाली में मानसरोवर कालोनी निवासी विशन कुमार पुत्र स्व.भूदेव सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसकी मेडिसन मार्केट में श्री बालाजी मैडिकोज के नाम से दुकान व गोदाम है। 12 अक्तूबर को उसके गोदाम से आरोपी फैजान पुत्र कलुआ निवासी मोहल्ला भंगीवाड़ा टावर वाली गली(कोतवाली नगर) ने दवाईयों के कई पैकेट चुरा लिए और उन्हें ले जाने लगा। अचानक उसने मौके पर पहुंचकर आरोपी फैजान को पकड़ लिया, जिसके पास से चुराए गए पैकेट बरामद हो गए। बताया गया कि आरोपी द्वारा पहले भी भारी मात्रा में दवाइयां चुराई ...