समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- मोहनपुर। स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज में गुरुवार को फाइलेरिया दिवस पर फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। सेहत केंद्र व पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) विधान चंद्र भारती ने की। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय तक इलाज चलने और दवा की खुराक पूरी करने पर रोगी सामान्य जीवन जी सकता है। दवाइयों की खुराक पूरी नहीं करने पर यह रोग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए नुकसानदायक है। पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर सुबोध कुमार ने बताया कि ज्यादा दिनों तक बुखार रहने, पुरुष के जननांग या महिलाओं के स्तन में दर्द या सूजन व खुजली, हाथ-पैर में सूजन या दर्द रहे, तो यह फाइलेरिया का लक्षण हैं। इस प्रकार का लक्षण होने पर किसी भी व्यक्ति को तुरंत चिकित्सक से संपर्...