नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से चौंकाने वाला बयान दिया, जिसमें उन्होंने गर्भवती महिलाओं को टाइलनॉल (पैरासिटामोल) लेने से सख्ती से मना कर दिया। उनका दावा था कि इस दवा का सेवन ऑटिज्म का कारण बन सकता है। ट्रंप ने कहा, 'टाइलनॉल मत लीजिए। बच्चे के जन्म के बाद भी मत दीजिए।' अब मेडिकल एक्सपर्ट्स इस बयान को कॉमन सेंस पर आधारित बता रहे हैं और इसे खारिज कर रहे हैं। टाइलनॉल बनाने वाली कंपनी केनव्यू ने कहा कि इस दावे के पीछे कोई विश्वसनीय विज्ञान नहीं है। सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल और अन्य स्वास्थ्य संगठनों ने चेतावनी दी है कि ऐसे बयान माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकते हैं। दूसरी ओर, ट्रंप प्रशासन ने दावा किया कि अध्ययनों से एसिटामिनोफेन (टाइलनॉल का सक्रिय तत्व) और ऑटिज्म के बीच ...