भागलपुर, मई 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पटना से आए डीएम पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार ने कहा कि सीओपीडी की बीमारी इस दौर में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ती हुई बीमारियों में से एक है। सीओपीडी के प्रबंधन के लिए जरूरी है सीओपीडी से बचाव के तहत सीओपीडी का बीमार बनाने वाले कारकों से बचाव, नियमित दवा का सेवन, एक्सरसाइज यानी कसरत व प्रचुर मात्रा में विटामिन सी व ई का सेवन करना चाहिए। डॉ. कुमार, एपीआई (एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया) के भागलपुर चैप्टर द्वारा कचहरी चौक स्थित एक होटल में 'रोल ऑफ ट्रिपल ड्रग इन सीओपीडी मैनेजमेंट विषयक सीएमई को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीओपीडी विश्व की सबसे बड़ी बीमारी है। विश्व में सीओपीडी के कुल मामलों में से 20 प्रतिशत सीओपीडी के बीमार भारत में ही हैं। सीओपीडी धूल, धुआं, कुपोषण, धूम्रपा...