रिषिकेष, जुलाई 20 -- हरियाणा की तीन बुजुर्ग महिला श्रद्धालु ऋषिकेश में दल से बिछुड़ गईं। घबराई हुईं महिलाएं हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर पुलिस तक पहुंचीं और पुलिस को दल से बिछुड़ने की बात कही। पूछताछ में महिलाओं की पहचान मेवा, बतासी और मिश्री निवासी नौरंगाबाद, तिलोड़ी, हरियाणा के रूप में हुई। बताया कि वह 11 महिला गांव से आई हैं और ऋषिकेश की ही किसी पार्किंग में दल का वाहन पार्क है। सभी नीलकंठ दर्शन के बाद वापस लौट रहीं थीं, जिसमें वह अचानक भीड़भाड़ में बिछुड़ गईं। घबराई महिला श्रद्धालुओं को पुलिस ने आवश्यक पेय पदार्थ दिया। दल के सदस्यों का मोबाइल नंबर भी नहीं पता होने पर पुलिस ने हरियाणा में महिलाओं के थाना क्षेत्र से संपर्क किया। यहां से गांव के सरपंच का नंबर जुटाने के बाद दल के संबंध में जानकारी जुटाई। वाहन के ड्राइ...