मुंगेर, नवम्बर 1 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सत्ता की चकाचौंध में राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के बीच दल-बदल की होड़ दिखाई दे रही है। चुनावी माहौल में विचारधारा और मूल राजनीतिक सिद्धांतों को दरकिनार कर स्वार्थ साधने की प्रवृत्ति बढ़ती दिख रही है। हमारा जनप्रतिनिधि कैसा हो इसपर शुक्रवार को हिन्दुस्तान के चाय चौपाल में शहर के प्रबुद्ध लोगों ने अपनी राय रखी। लोगों का कहना था कि हम ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनने के लिये वोट करेंगे जो क्षेत्र का सही मायने में विकास कर सके। लोगों ने अपनी निम्न प्रतिकिया दी। चाय चौपाल : जनप्रतिनिधि को जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करना चाहिए। भ्रष्ट अधिकारियों पर सख़्त कार्रवाई करवानी चाहिए। हमें ऐसा जनप्रतिनिध चाहिये। -डॉ. के. अभिजीत नेताओं का ब...