किशनगंज, नवम्बर 15 -- बिशनपुर। निज संवाददाता 55 कोचाधामन विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी मुजाहिद आलम को एआईएमआईएम के प्रत्याशी सरवर आलम से करारी शिकस्त मिली। मुजाहिद आलम के हार की यह हैट्रिक लगी है,दल बदल कर भी मुजाहिद आलम अपने हार के सिलसले पर ब्रेक लगाने में असफल रहे। पेशे से सरकारी शिक्षक रहे मुजाहिद आलम ने इसी वर्ष 28 जुलाई को राजद नेता तेजस्वी यादव के हाथों राजद की सदस्यता ग्रहण करते हुए जेडीयू से अपने 15 वर्षों के रिश्ते को तोड़ राजद ने शामिल हुए थे। जेडीयू पूर्व विधायक मुजाहिद आलम विधानसभा चुनाव के इस लड़ाई में पहली कामयाबी टिकट हासिल करने में सफलता प्राप्त की। मुजाहिद आलम राजद के निवर्तमान विधायक मो. इजहार आलम को बेटिकट करवाते हुए राजद का टिकट अपने नाम करने में सफलता अर्जित की थी,राजद ने अंतिम समय में अपने विधायक का टिकट काटते हुए मु...