बागेश्वर धाम, फरवरी 23 -- बागेश्वर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम जितनी बार भी प्रधानमंत्री का धन्यवाद करें, धन्यवाद चुकता नहीं होगा। क्योंकि प्रधानमंत्री सात दिन में दूसरी बार बुंदेलखंड के प्रति लाड़ और प्यार बरसाने यहां आए हैं। कहा कि ऐसे प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है जो गाय की बात करते हैं। गंगा की बात करते हैं। तो गरीबों की बात करते हैं। बागेश्वर बाबा ने कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है जो दल से नहीं, दिल से देश की सेवा करते हैं। हम गर्व के साथ यह कह सकते हैं कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री जी मिले हैं जिन्होंने 500 साल की सनातनियों की लड़ाई को यूं जीत करके दिखा दिया। लोग कहते थे कि परिंदा पर नहीं मारेगा, उन्होंने रामलला को भव्यता के साथ बैठा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...