सहारनपुर, दिसम्बर 7 -- बडगांव। गांव दल्हेड़ी में मानक के विरुद्ध नाले के निमार्ण के विरोध मे ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ नारे बाजी की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर मानकनुरुप नाला बनवाने की मांग की है। कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में विरोध करने की चेतावनी दी है। गांव दल्हेडी में जिला पंचायत द्वारा तालाब से पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि कुछ दबंग तालाब पर अवैध कब्जे की नीयत से ठेकेदार से मिलीभगत कर नाले का आठ फीट गहराई पर निर्माण करा रहे है।ग्रामीणों को आठ फीट गहरे नाले में बच्चों के गिरने का डर सता रहा है। ग्रामीणों ने रविवार को गांव में एकत्रित होकर ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण शेरजंग सैनी,मोहन सैनी, पीतम सैनी का कहना है कि पिछले बीस साल पहले बने नाले से पान...