सहारनपुर, अगस्त 1 -- बड़गांव। बड़गांव क्षेत्र के गांव दल्हेड़ी में बुधवार रात ड्रोन देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मचा दी। ग्रामीणों ने चोरी की रेकी की आशंका जताई और पूरे गांव में रातभर पहरा लगाया। हालांकि पुलिस के पहुंचने तक वह आकृति आसमान से गायब हो चुकी थी। ग्रामीणों के अनुसार रात लगभग 10 बजे गांव में ड्रोन देखे जाने की आशंका जताई। काला, गौतम, सतीश और अमरीश सहित कई ग्रामीणों ने दावा किया कि वह आकृति ड्रोन जैसी थी। इसे देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई और वे लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आए। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यह ड्रोन चोरी की योजना के तहत गांव की रेकी करने आया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आसमान से वह आकृति ओझल हो चुकी थी। पुलिस ने फिलहाल किसी ड्रोन की पुष्टि नहीं की है और इसे अफवाह बताया है। थाना प्रभारी न...