सहारनपुर, जून 14 -- बडगांव गांव दल्हेड़ी के आदित्य राणा वालीबॉल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगा। आदित्य राणा का देश की प्रसिद्ध प्राइम वालीबॉल लीग में चयन हुआ है। वह वालीबॉल लीग 2025 में चेन्नई ब्लिटज की ओर से प्राइम वालीबॉल लीग में खेलता नजर आएगा। अयोध्या के डा.भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल छात्रावास के खिलाड़ी और बडगांव के गांव दल्हेड़ी निवासी किसान शिवकुमार के बेटे आदित्य राणा का प्राइम वालीबॉल लीग 2025 में चयन हुआ है। वह वालीबॉल लीग 2025 में चेन्नई ब्लिटज की ओर से खेलते नजर आएगे। इससे पूर्व भी आदित्य वालीबॉल लीग में प्रतिभाग कर चुके है। वर्ष 2022 में वह अंडर 18 एशियाई वालीबॉल (पुरुष) रैंकिंग में दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराते हुए रेसिडेंशियल भारतीय टीम के खिलाड़ी आदित्य ने इतिहास रचा था। ईरान के तेहरान में आयोजित 14 वीं अं...