बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- दलों के भितरघातियों पर रिजल्ट के बाद गिर सकती है गाज उम्मीदवारों ने अपने ही दल के खिलाड़ी नेताओं के कारनामों का काला चिट्ठा बनाना शुरू किया जिले की कई हॉट सीटों पर अपनों से ही मिली चुनौती, दर्जन भर से अधिक नेता निशाने पर बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा में मतदान संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक दलों का फोकस वोट मैनेजमेंट से हटकर एक नए मैनेजमेंट पर टिक गया है। आम चर्चा है कि चुनाव के दौरान अपने ही दल के भितरघातियों से परेशान हुए नेताओं ने अब उनके कारनामों का काला चिट्ठा तैयार करना शुरू कर दिया है। इसे मतगणना के तुरंत बाद सबूतों के साथ पार्टी मुख्यालय को सौंपा जाएगा। इसके बाद ऐसे नेताओं पर बड़ी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव में जिले की कई हॉट सीटों, खासकर जहां मुकाबला कांटे का रहा। वहां के उम्मीदवा...