धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद, विशेष संवाददाता जनवरी के पहले सप्ताह में निकाय चुनाव की तिथि जल्द घोषित करने, दलीय आधार पर एवं ईवीएम से चुनाव करने की मांग को लेकर भाजपा जनवरी के पहले सप्ताह में धरना-प्रदर्शन कर झारखंड सरकार पर दबाव बनाएगी। जहां-जहां निकाय चुनाव होना है, वहां-वहां धरना प्रदर्शन किया जाएगा। रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक में यह रणनीति बनाई गई। बैठक में धनबाद विधायक राज सिन्हा को भी बुलाया गया था। प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई। कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री (संगठन) कर्मवीर सिंह सहित प्रदेश कोर कमेटी के कई सदस्य भी बैठक में मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा राज्य सरकार पर जल्द चुनाव कराने के लिए दबाव बनाएगी ताकि सरकार किसी बहाने फिर चुना...