नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- दलीप ट्रॉफी फाइनल पर सेंट्रल जोन ने अपना शिकंजा कस लिया है। साउथ जोन के अंकित शर्मा और आंद्रे सिद्धार्थ ने रक्षात्मक बल्लेबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया लेकिन सेंट्रल जोन 11 साल में पहली बार दलीप ट्रॉफी खिताब जीतने के करीब है। उसे पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिये सिर्फ 65 रन की जरूरत है । अपने शनिवार के स्कोर दो विकेट पर 129 रन से आगे खेलते हुए दक्षिण ने पहले सत्र में 120 रन जोड़े लेकिन चार विकेट भी गंवाये। उसकी दूसरी पारी 426 रन पर खत्म हो गई। मध्य के लिये स्पिनर कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन ने मिलकर सात विकेट चटकाये। दक्षिण क्षेत्र के पास सिर्फ 64 रन की बढ़त है और पांचवें दिन मध्य क्षेत्र के लिये जीत बस औपचारिकता मात्र लग रही है । अंकित (168 गेंद में 99 रन) और सिद्धार्थ (190 गेंद में नाबाद 84) ने सातवें विकेट क...