गिरडीह, नवम्बर 18 -- झारखंडधाम। मंगलवार को जमुआ थाना क्षेत्र के दलिया गांव में विवादित खदान को चालू करवाने के सवाल पर ग्रामीणों और खदान चालू करवाने वाले गुट के साथ हुए खूनी संघर्ष के छह दिनों के बाद भाकपा माले ने दलिया में एक बैठक की। बैठक की अगुवाई बगोदर के पूर्व विधायक बिनोद सिंह ने की। उन्होंने दो टूक कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है। रिहायशी क्षेत्र में खनन पट्टा देना गलत है। वह भी वन भूमि से महज सौ मीटर की दूरी पर। कहा कि ग्रामीणों की जायज मांगों पर कभी विभाग ने विचार नहीं किया जिसके चलते दलिया में खूनी संघर्ष हुए और इससे आधे दर्जन लोग घायल हुए। घायल ग्रामीण अब भी इलाजरत हैं। उनकी सुध लेनेवाला कोई नहीं है। उल्टे ग्रामीणों पर ही प्रशासन दबाव बना रहा है जो गलत है। खनन विभाग को ग्रामीणों की शिकायत की जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए थी। लेकिन ...