नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- हरियाणा में तैनात आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की खुदकुशी मामले में अब पंजाब में भी राजनीतिक दल ऐक्टिव हो गए हैं। पंजाब के सत्ताधारी दल AAP इस मामले में इंसाफ की मांग को लेकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला और कैंडल मार्च निकालकर इंसाफ की मांग की। AAP का कहना है कि परिवार को न्याय न मिलने और हरियाणा की भाजपा सरकार की खामोशी ने पूरे पंजाब में जनभावना को जगा दिया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि यह मामला केवल एक अफसर की मौत का नहीं, बल्कि न्याय, समानता और सामाजिक सम्मान की लड़ाई है। बता दें कि सीनीयर आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार की खुदकुशी के बाद परिवार अब तक पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हुआ है। आईपीएस अधिकारी की मौत को 6 दिन बीत चुके हैं और उनका अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। AAP का आरोप है कि सत्ता तंत्र ने ...