छपरा, मई 18 -- छपरा, एक संवाददाता। दरभंगा में दलित, ओबीसी, ईबीसी के छात्रों से मिलने से रोकने की घटना ने बिहार की राजनीति की दिशा को बदल दी है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू ने रविवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस को संबोधित करते हुए यह बातें कही। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी तीन दिनों से चल रही थी । प्रशासन की ओर से सफाई , सड़क निर्माण और अन्य व्यवस्था में भी सहयोग किया जा रहा था । अंतिम वक्त पर प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया जो बताने को काफी है कि सरकार कांग्रेस और राहुल गांधी के प्रति कैसा नजरिया रखती है। पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि दरभंगा में विपक्ष के नेता ने तो दलित समाज के लिए एक ऐतिहासिक लड़ाई की बुनियाद रख दी है। इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति में विधानसभा चुनाव...