लखनऊ, मई 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता डा. अम्बेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह को जाति सूचक शब्दों से संबोधित किया है। यह भारत माता की वीर बेटी का ही नहीं बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान है। उन्होंने कहा कि सरहद पर लड़ने वाला हर सैनिक केवल भारतीय होता है, उसे किसी जाति से जोड़कर देखना या उसके दलित होने के नाते उसे अपमानित करना यह केवल समाजवादी पार्टी के नेताओं के डीएनए में ही है। डा. निर्मल ने कहा कि यही प्रो. रामगोपाल यादव हैं जिन्होंने यूपी सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर नियुक्त हो चुके 78 दलित कार्मिकों को यह कहकर ज्वाइन कराने से मना कर दिया था कि वे दलित हैं। साथ में यह भी कहा था कि अगर तुम लोग दलित न होते तो ...