लखीसराय, नवम्बर 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के लेबर वार्ड में प्रसव पीड़िता के इलाज में लापरवाही व मनमानी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को 10 घंटे से अधिक मशक्कत के बाद इलाज पाने में असफल पीड़िता को निजी अस्पताल का रुख करना पड़ा था। ताजा मामला दो दिन बाद ही रविवार को सामने आया है। जहां 12 घंटे की मशक्कत के बाद एक बार फिर प्रसव पीड़िता को सदर अस्पताल से निजी अस्पताल का रुख करना पड़ा है। शुक्रवार के मामले में डीएम ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जिला स्वास्थ्य समिति से तीन दिन में मामले में सफाई मांगा था। इधर रविवार को निजी अस्पताल जाने वाली पीड़िता के परिजन विभाग पर गंभीर आरोप लगा रहे है। पीड़ित के परिजन सह लोजपा रामविलास पार्टी के हलसी प्रखंड अध्यक्ष हरिकांत पासवान ने आवेदन देकर दलित होने के कारण इलाज व ...