नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- यूपी के रायबरेली में भीड़ हिंसा में मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुलाकात करने फतेहपुर पहुंचे। घर पहुंचे राहुल गांधी से दलित हरिओम वाल्मीकि का परिवार मिला। हरिओम वाल्मीकि के परिवार से राहुल गांधी ने बातचीत की। राहुल गांधी के पहुंचने से पहले हरिओम के परिवार का बयान वायरल हुआ था। बयान में कहा गया कि वह राजनीति नहीं चाहते। वह कार्रवाई संतुष्ट हैं। परिवार ने राहुल से मिलने से इनकार कर दिया था। राहुल गांधी के पहुंचने से पहले विरोध में पोस्टर भी लगाए थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हरिओम परिवार से मुलाकात हो चुकी है। वहीं इस दौरान कड़ी सुरक्षा की गई। राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। कहा परिवार को न्याय दिल...